यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

मोदी सरकार के विरुद्ध अब उनके समर्थकों में भी बढ़ती जा रही है नाराजगी ।

हमलोग तो किसी भी हाल में मोदी का समर्थन करते ही आए है,पर अगर सत्ता के नशे में आम जनमानस के भावनाओं को आहत करेंगे तो बहुत मुश्किल होगा अबकी बार मोदी सरकार!! अभी भी समय है कुछ तो कर दो। सब तरफ हाहाकार मचा है, आज की घटना है इस भीषण गर्मी में राजधानी पटना के 80 % एटीएम में कैश की उपलब्धता न होने के कारण सभी लोग एटीएम से एटीएम दौड़ने को मजबुर है, पर किसी जगह पैसे नहीं है। अब इस झुलसाने वाली गर्मी में कोई 15-20 km भटकने के बाद भी खाली हाथ लौट आए, इन आम लोगों में आक्रोश होना लाजमी है। जिसे जो समझ में आ रहा है,अपना अपना आर्थिक विश्लेषण कर रहा है। उदाहरण के लिए मैं पब्लिक प्लेस, एटीएम  जैसे स्थान पर खड़े लोगों के बात चीत का कुछ अंश यहां रखना चाहूंगा। आश्चर्य की बात यह है कि कोई कुछ भी बोल रहा है,सभी सच्चाई मानकर सुन रहे हैं। जब लोग परेशान हो ,तब सत्यता साबित करने के लिए किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है, कोई भी सही या ग़लत तर्क हो , व्यवस्था के विरुद्ध कहीं गई सारी बातें सत्य मान लेते हैं आम लोग।
पब्लिक प्लेस पर आम लोगों के  बात चीत के कुछ  प्रमुख अंश-(I am quoting the common public gossips against this govt)
१. सारा पैसा निरव मोदी लेकर भाग गया।
२. बैंक डुबने वाले हैं,
३. नोटबंदी फेल हो गया, यहां भी हेर फेर का संदेह व्यक्त करते दिखाई देंगे।
४. जीएसटी के कारण सारा पैसा बैंकों में जमा है, बैंक उसपर मुनाफा कमा सकते हैं।
५. निजी क्षेत्र के बैंक के मालिकों का मोदी से अच्छा संबंध होने के कारण ईरादातन मोदी जी लाभ पहुंचा रहे हैं ‌
६. रोजगार की संभावनाएं कैसी है किसी से छिपा नहीं है।
७. कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास भी नहीं हो पाया।
८. काला धन वापस आने का अब कोई उम्मीद नहीं बचा।
९. सैनिकों के सम्मान में अलगाववादी,पत्थरबाजो ने नीचता की सारी हदें लांघ दी।
१०.धारा ३७० हटाना तो दूर चर्चा भी नहीं हो
११. आर्मी के जवान पर केश दर्ज कराया जाना वह भी मुफ्ती को खुश करने के लिए।
..... ऐसे बहुत विषय आम जनता के चर्चा का विषय बनता जा रहा है।
etc ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you.!